प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी होगा। इस परीक्षा से सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती होगी। शासनादेश के अनुसार 12 नवंबर को ही परिणाम घोषित होना था लेकिन तकनीकी कारणों से रिजल्ट को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक सोमवार को परिणाम घोषित किया जाएगा। इससे पहले 10 नवंबर को जारी अंतिम उत्तरमाला में चार सवाल गलत थे और कई प्रश्नों के उत्तर बदलने पड़े थे। परिणाम जारी होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे। 17 अक्तूबर को हुई परीक्षा में पंजीकृत 3,37,915 अभ्यर्थियों में से 2,72,380 उपस्थित थे।
219