भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा करवाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च 2019 में निकाली गई इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी पिछले ढाई साल से परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे ने अभी तक अभ्यर्थियों को कोई जवाब नहीं दिया है। 1.03 लाख पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
लिखित परीक्षा के साथ दो तरह की दौड़ में भी होना होगा शामिल :
इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद PET से भी गुजरना होगा और इस दौरान उन्हें 2 तरह की दौड़ में सफल होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को पहले चरण की दौड़ में 35 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। तो वहीं, महिला अभ्यर्थियों को भी पहले चरण में 20 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को कही भी वजन को नीचे नहीं रखना होगा और उन्हें इसके लिए एक ही मौका मिलेगा। दूसरे चरण की दौड़ में पुरुष अभ्यर्थियों को बिना कोई वजन उठाए 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी तय करनी होगी और महिला अभ्यर्थियों को भी बिना कोई वजन उठाए 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
कब तक हो सकती है परीक्षा :
ग्रुप D भर्ती के लिए परीक्षा के संबंध में यह उम्मीद जताई जा रही है कि सबकुछ सही रहने पर जल्द ही इसका आयोजन किया जा सकता है। हालांकि, अगर रेलवे ग्रुप D के पहले चरण की परीक्षा के पहले NTPC भर्ती के लिए दुसरे चरण की परीक्षा आयोजित करती है, तो ऐसे में अभ्यर्थियों का इंतजार और भी बढ़ सकता है। लेकिन, रेलवे ने अभी तक इस परीक्षा के साथ NTPC भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर भी कोई अपडेट नहीं जारी किया है। इसलिए अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं से संबंधित जानकारी के लिए RRB/RRC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।