गाजीपुर में शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर आउट कराने के पुराने मामले में बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज से जुड़े लोगों पर कार्रवाई जारी है। बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज समेज चार संस्थानों को सील करने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की एक और जमीन कुर्क कर दी। अवैध तरीके से धन अर्जित कर खरीदी 3098 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी और उस जमीन पर विद्यालय बनवा रहा था। जिसको पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कुर्क कर दिया। इस सम्पत्ति की कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है।
गाजीपुर में शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा, पारस कुशवाहा और महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लहपुर में स्थित शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की करोड़ों की अर्द्धनिर्मित विद्यालय को मुनादी के बीच गैंगस्टर एक्ट के तहत करोड़ों की जमीन कुर्क की गई। सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा पर गैंग बनाकर नकल कराने और पेपर आउट कराने के आरोप में गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) कायम किया गया था। जांच में पता चला कि शिक्षा माफिया ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर 3098 हेक्टेयर जमीन खरीदी और उस जमीन पर विद्यालय बनवा रहा है। इसके बाद सम्पत्ति पर डीएम कोर्ट ने कार्रवाई करते हुए कुर्क किया और भूमि न्यायालय के अधीन हो गई। प्रशासन के आंकलन में इसकी लगभग 4 करोड़ 80 लाख है। कार्रवाई के दौरान सदर कोतवाल दीपेंद्र सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।