मथुरा : रास्ते में खड़ी साइकिल को हटाने की कहने पर स्कूल बस में एक युवक ने तोड़फोड़ कर दी। बस का शीशा टूटने से बच्चों में चीख पुकार मच गई। आरोप है कि एक शिक्षिका के साथ भी आरोपी ने अभद्रता की। घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। आरोपी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने दोषी के खिलाफ हाईवे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चालक ने साइिकल हटाने को कहा था
सौंख रोड स्थित पातीराम विद्या मंदिर की बस गुरुवार सुबह हाईवे क्षेत्र की हंसराज कॉलोनी में स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी, तभी रास्ते में आशापुरी कॉलोनी में खड़ी एक साइकिल को हटाने की कहने पर चालक से साइकिल वाले की नोंकझोंक हो गई। इसमें साइकिल चालक ने बस पर पथराव कर दिया, जिससे
बस का शीशा टूटा
बस का आगे का शीशा टूट गया और उसमें बैठे बस ड्राइवर सहित 3 लोग चुटैल हो गए। बताया गया कि आरोपी ने बस चालक राजेंद्र , सहायिका शशि व टीचर गीता पर हमला कर दिया। बस ड्राइवर, सहायिका व शिक्षिका पर हमला होते देख बच्चों को बस पर छोड़ने आए परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो शराबी ने ईंट पत्थर भी बरसा दिए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। जिस दौरान बस पर हमला हुआ, उसमें 15 बच्चे बैठे थे। स्कूल प्रबंधन ने थाना हाईवे पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर घटना की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।