उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के नीति जारी कर दी है। पुरानी पुरानी नीति में एकमात्र बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. दिव्यकांत शुक्ला ने बताया की बालिकाओं के केंद्र का निर्धारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस बार केंद्र निर्धारण के लिए जिओ मैपिंग डीआईओएस की टीम करेगी। अभी तक यह काम कॉलेज के प्रधानाचार्य की ओर से किया जाता है रहा है।
अक्सर प्रधानाचार्य कॉलेज के बाहर से या कहीं और से जिओ मैपिंग कर देते थे, जिसके चलते केंद्र दूर हो जाने की समस्या आती थी। अबकी बाहर डिवाइस की टीम कॉलेजों मैं जाकर जिओ मैपिंग करेंगी। कालेजों को अपने संसाधन अपडेट करने के लिए 27 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। 24 जनवरी तक केंद्र निर्धारण का काम पूरा करने का लक्ष्य है। मार्च के अंतिम सप्ताह में परीक्षा की तिथि प्रस्तावित है। इसके अलावा केंद्र निर्धारण नीति में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।