उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 1,329 ASI पदों के लिए निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा चार और पांच दिसंबर को दो चरणों में प्रदेश के 13 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार छह दिसंबर 2021 को अतिरिक्त दिन के रूप में सुरक्षित रखा गया है ताकि यदि किसी एग्जाम डेट को किसी कारणवश परीक्षा नहीं आयोजित की जा सके तो उस दिन होने वाले एग्जाम को छह दिसंबर को पूरा कराया जा सके। भर्ती बोर्ड ने एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रत्येक पालियों के प्रश्न-पत्र अलग-अलग होंगे और मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। इसके अलावा ASI पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी, जिनका आवेदन पत्र पूरी तरह से सत्य पाया गया है,
इस प्रमाणपत्र की कॉपी रखें तैयार
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 1,329 पदों पर आयोजित की गई भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तिगत पहचान प्रमाणपत्र के रूप में आधारकार्ड या ई-आधार की मूल प्रति ले जानी होगी। इसके अलावा प्रत्येक स्टूडेंट्स को आधारकार्ड या ई-आधारकार्ड की एक छायाप्रति जरूरी ले जानी होगी। जिसे परीक्षा समाप्त होने के बाद कक्षनिरीक्षक द्वारा जमा करा लिया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट 17 नवंबर को भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की गई आधिकारिक नोटिस को देख सकते हैं।
कितने अंकों की होगी ASI की लिखित परीक्षा
भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह एग्जाम 400 अंकों की होगी। इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही आन्सर के लिए 2 अंक निर्धारित हैं, जबकि गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों का कोई नकारात्मक अंक काटा नहीं जाएगा।