बागपत। माध्यमिक शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा तैयारी में जुट गया है। जिले में 28 नवंबर को दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 17 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। फिलहाल परीक्षा नियामक ने 8100 परीक्षार्थियों की सूची भेजी है।
परीक्षा को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी केंद्रों में जिला स्तरीय एक अधिकारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा। विद्यालय प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्था होंगे और हर विद्यालय में राजकीय विद्यालय का एक शिक्षक सह केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया जाएगा। 28 नवंबर को प्रथम पाली में सुबह दस बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि जिले में डीएम की निगरानी में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 17 विद्यालयों की सूची केंद्र बनाने के लिए परीक्षा नियामक को भेजी गई है। केंद्रों में परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।
95