प्रयागराज:परिषदीय स्कूलों के दिवंगत शिक्षकों के परिवार के लिए निःशुल्क सहायता करने वाली टीम पहल ने 10 महीने में पीड़ित परिवारों को 47 लाख की मदद पहुंचाई है। टीम पहल के संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि 10 महीने में टीम से जुड़े 12 शिक्षक दिवंगत हुए, जिनके परिवार को तीन से छह लाख तक की मदद की गई। टीम के सदस्य शिक्षक दिवंगत साथी के नॉमिनी के खाते में 100-100 रुपये की मदद करते हैं। अनुराग सिंह ने टीम के सह संस्थापक बहराइच के पीयूष चतुर्वेदी, सहसंयोजक बाराबंकी निर्भय सिंह एवं सीतापुर के उमेश वर्मा, महोबा के अनुराग तिवारी, ललितपुर की ऋचा अग्रवाल एवं बहराइच के प्रदीप त्रिपाठी के प्रति आभार जताया।
67