वाराणसी।
प्राथमिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए परिषदीय स्कूल हर दिन नई तकनीक और विधाओं से लैस हो रहे हैं। मगर अब भी अनेक अभिभावक हैं जो बच्चों को स्कूल भेजने में अक्षम हैं या भेजना नहीं चाहते। ऐसे अभिभावकों और बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए प्रदेश शासन ने ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत अभिभावकों को स्कूलों से जुड़ने के बारे में जागरूक करने के साथ ही उनसे शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा।
समग्र शिक्षा और बेसिक शिक्षा निदेशालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए यह अभियान चला रहा है। आंगनबाड़ी से निकलने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए पिछले दिनों क्रमबद्ध ढंग से प्रदेश भर में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। इन्हें अभिभावकों को जागरूक करने का भी प्रशिक्षण दिया गया है। अगली कड़ी में ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे अभियान की शुरुआत की जा रही है। 21 दिसंबर को यह अभियान सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आयोजित होगा। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अभिभावकों-बच्चों और शिक्षकों को भी जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में अभिभावकों को पढ़ाई के बदलते स्वरूप के प्रति जागरूक, बच्चों को स्कूल भेजने में आने वाली समस्याओं का निवारण किया जाएगा।