पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहें है। इसी क्रम में उन्होंने आज संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मियों से वादा किया था कि एक माह के अन्दर एचआर पॉलिसी लागू करने, रोजगार सेवकों को जॉब में अन्य कार्य जोड़े जाते, सेवकों की समाप्ति से पहले मनरेगा उपयुक्त की सहमति लेने, मानदेय से कोई कटौती न करने का आदि घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया था। परंतु उसके बाद ढ़ाई महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने उसे लागू नहीं किया है। वरुण गांधी ने पत्र लिखकर 42 हजार संविदा कर्मियों की समस्याओं को हल करने की मांग की है।