प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो घंटे तीन मिनट प्रयागराज में रहेंगे। महिला सशक्तीकरण सिर्फ बाद नहीं कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को उनके काम के लिए मंच से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आधी आबादी को सम्मानित कर उनके काम की सराहना करना है। इस कार्यक्रम के लिए उन महिलाओं को चुना गया है, जिन्होंने अपने जीवन की यात्रा शून्य से शुरू करके एक मुकाम पाया। कार्यक्रम के लिए परेड मैदान तैयार कर दिया गया है। यहां 85 हजार वर्गमीटर में पंडाल तैयार किया गया है। इसमें पौने तीन लाख महिलाओं के बैठने का प्रबंध किया गया है। मंच तैयार हो चुका है जिसे एसपीजी के हवाले किया जा चुका है।
151