वाराणसी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बृहस्पतिवार को चिरईगांव ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय खुटहन के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक वाकर जहीर, विजय कुमार, परमानंद यादव, सतीश कुमार सिंह व शिक्षा मित्र इंदुमती अनुपस्थित मिले। बीएसए ने इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। बीएसए को पता चला कि वाकर जाहिर सक्षम अधिकारी के आदेश के बगैर राज्य हिंदी संस्थान चले जाते हैं। मामले की जांच को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके बाद बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बीकापुर का निरीक्षण किया। संज्ञान में आया कि शिक्षा मित्र सुदर्शन दुबे छह माह से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। बीएसए ने बीईओ को शिक्षा मित्र की संविदा समाप्ति के लिए ग्राम शिक्षा समिति का प्रस्ताव लेने का निर्देश दिया। उधर, प्राथमिक विद्यालय खुटहन के हेडमास्टर मोहम्मद रिजवान अहमद को बिना कार्य वेतन उठाने पर निलंबित कर दिया गया। सामने आया कि हेडमास्टर द्वारा शिक्षण कार्य में कोई रुचि नहीं लिया जाता। साथ ही अभिलेखों का रखरखाव भी सही ढंग से नहीं किया जाता।
139