बाराबंकी। जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में रिक्त लिपिक पद पर जल्द ही भर्ती होगी। इसमें पीईटी पास लोगों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। वहीं विद्यालयवार समिति बनाकर चयन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों से बाबुओं के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है। जिसके मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके पूरे होने के बाद एडेड स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी।
जिले में पांच अल्पसंख्यक विद्यालयों को अलग करने के बाद 30 अनुुदानित माध्यमिक विद्यालय हैं। जिसमें प्रबंधकों की मनमानी से की जा रही नियुक्ति पर शासन ने रोक लगा दी थी। उसके बाद नियुक्ति न होने से बाबुओं के काफी पद रिक्त थे। ऐसे में बाबुओं की कमी को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थी। इस पर शासन ने अनुदानित विद्यालयों में बाबुओं की भर्ती करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के आदेश पर विद्यालय वार समिति बनाकर बाबुओं की भर्ती करने का आदेश दिया है।
चयन समिति में कॉलेज के प्रबंधक, डीआईओएस, जिला सेवायोजन अधिकारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य होंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के साथ उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराई गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 50 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसको लेकर डीआईओएस से एडेड विद्यालयों से बाबुओं के रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा है। जिस पर अभी तक 30 में 13 विद्यालयों ने ही सूचना उपलब्ध कराई है।
एडेड विद्यालयों में बाबुओं के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विद्यालयवार चयन समिति बनाई जाएगी। विद्यालयों से रिक्त पदों की सूचना मांगी गई है। जिसके मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
-राजेश कुमार वर्मा, डीआईओएस