सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लच्छननगर के विद्यार्थियों को तीन दिन से एमडीएम नहीं मिल रहा है। इससे नाराज बच्चों ने गुरुवार को खाली थाली लेकर स्कूल में प्रदर्शन किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 74 बच्चे अध्ययनरत है। विद्यालय के बच्चों का कहना है कि तीन दिन से स्कूल में दोपहर का भोजन मिल रहा है। इससे नाराज बच्चों ने गुरुवार को स्कूल में प्रदर्शन किया। इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि तीन दिन से कोटेदार ने स्कूल में भोजन बनाने के लिए राशन नहीं दिया है। इसी वजह से एमडीएम बनना बंद है। ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला का कहना है कि बच्चों के लिए मिलने वाला राशन कोटेदार स्कूल में उपलब्ध नहीं करा रहा है। बीईओ रणजीत कुमार ने बताया कि एमडीएम न बनने की सूचना मिली है। अभी 10 दिन पूर्व ही कोटेदार ने अक्टूबर से दिसंबर तक के राशन का उठान किया है। इसके बाद भी राशन न देने की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
133
previous post