हाथरस
जिले के मान्यता प्राप्त स्कूलों की शिक्षक नियुक्ति को लेकर होने वाली मनमानी पर अब ब्रेक लग जाएगा। मान्यता प्राप्त स्कूलों में तैनात शिक्षकों का ब्योरा भी यू-डायस पर अपलोड किया जाएगा। जिसे लेकर बीएसए ने पत्र जारी कर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर निजी स्कूल संचालकों के होश उड़े हुए हैं।
शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश से आए पत्र के बाद बीएसए ने अशासकीय मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त कर्मियों का विवरण गूगल फॉर्म पर फीड कराने के निर्देश दिए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अपने-अपने ब्लॉक व नगर क्षेत्र के सभी अशासकीय मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर गूगल फॉर्म में 31 दिसंबर तक फीड कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे एक बात तो साफ है कि जिस प्रकार से प्राइवेट स्कूल संचालक अपने मनमाने तरीके से शिक्षकों व कर्मचारियों को नियुक्त कर लेते थे और हटा देते थे, अब ऐसा नहीं होगा। योग्य शिक्षकों का ही ब्योरा यू-डायस पर फीड हो सकेगा।
संवाद
ये ब्योरा देना होगा
हाथरस। जिला का नाम, विकास खंड का नाम, विद्यालय का नाम, यू-डायस नंबर, विद्यालय का प्रकार, विद्यालय की मान्यता तिथि, विद्यालय में कार्यरत कर्मी, जन्म तिथि, पदनाम, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण का प्रकार, विद्यालय में नियुक्ति की तिथि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में नियुक्ति के लिए अनुमोदन और मासिक वेतन। संवाद
इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर मान्यता प्राप्त स्कूलों का यू डायस पर डेटा फीड कराए जाने के लिए कहा गया है। इसमें शिक्षकों व कर्मचारियों की पूरी जानकारी अपलोड होनी है।