सीतापुर। गोंदलामऊ विकासखंड में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान खाना बनाने के लिए स्कूल के रसोइयों को अटैच कर दिया गया। इसका खामियाजा नौनिहालों को उठाना पड़ रहा है। गुरुवार को दाल-रोटी के बजाय बच्चों को तहरी परोसी गई।
इस समय गोंदलामऊ बीआरसी में शारदा प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण में भोजन बनाने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय संदना की चार रसोइयों को बीआरसी से अटैच करके भोजन बनवाया जा रहा है। इससे स्कूल में रसोइयों की कमी हो गई है। इसकी वजह से नौनिहालों को निर्धारित भोजन नहीं मिल पा रहा है। उन्हें मजबूरन तहरी खानी पड़ रही है। गुरुवार को मेन्यू के अनुसार दाल-रोटी बनना था लेकिन रसोइयों के अभाव में तहरी बनवाकर बच्चों को दी गई। प्राथमिक विद्यालय संदना के शिक्षामित्र रामसेवक पाल ने बताया कि रसोइयों कि कमी के चलते 118 बच्चों के लिए रोटी बनवाना संभव नहीं था। एमडीएम समन्यवक बृजमोहन सिंह का कहना है विद्यालय से रसोइयों को बुलवाकर उनसे शिक्षकों के लिए लंच तैयार करवाना गलत है। इस मामले में जानकारी की जाएगी।