उन्नाव। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए शुरू हुए प्रशिक्षण के दूसरे ही दिन 41 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण प्रभारी के मुताबिक गैरहाजिर कर्मियों का वेतन रोका जाएगा।
पहले दिन भी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 18 कार्मिकों का वेतन रोका गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन पूरन नगर स्थित एसवीएम इंटर कालेज में दो
पालियों में 1200 कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया। प्रत्येक पाली में 600 मतदान अधिकारियों को चुनाव संपन्न कराने की जानकारी दी जानी थी। इस दौरान दोनों पालियों में 41 कार्मिक प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे। वहीं उपस्थित कार्मिकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम संचालन की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बताया कि गैरहाजिर कर्मिकों का वेतन रोका जाएगा।