राज्य मुख्यालय। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के लिए संदेश जारी करते हुए कहा है कि सम्पर्क, संवाद, सहयोग और सहायता यानी मेल-मिलाप और मदद का जनसेवा सूत्र को हम संकल्प के रूप में याद रखें। हम हर घर तक मददगार के रूप में पहुंचे। वहीं उन्होंने अच्छे पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को अच्छी कार्यव्यवस्थाएं, अधिक मानसम्मान व पदक देने की घोषणा करते हुए कहा कि यशभारती के साथ हम नगर भारती सम्मान पत्रों की शुरुआत भी करेंगे। समाज के विभिन्न वर्गों को साथ लेकर चलेंगे क्योंकि सबके सहयोग से ही न्यू यूपी का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान निर्दयी सरकार में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, व्यापारियों से वसूली हुई, विपक्ष व युवााओं पर झूठे मुकदमें लादे गए। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बाइस में बाइसिकल का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ेंगे
90