प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बुधवार शाम को डीएलएड(बीटीसी) प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों के सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। सत्र 2013,2014,2015, 2017 और 2019 के द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 09 फरवरी से 28 फरवरी के बीच संपन्न होगी। उधर बुधवार सुबह बड़ी संख्या में विभिन्न सत्रों के द्वितीय सेमेस्टर बैक पेपर में पास प्रशिक्षुओं ने तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट किए जाने की मांग को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रमोट करना हमारा अधिकार है। हम इसे लेकर रहेंगे।
120