प्रयागराज में यह परीक्षा दस केंद्रों पर होगी संपन्न
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएलई यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2020 टीयर-2 परीक्षा 28 व 29 जनवरी को होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दोनों दिन दो-दो पालियों में होगी। शुक्रवार यानी आज प्रथम पाली में सुबह नौ से 11 बजे तक पेपर-3 के तहत कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (जेएसओ) की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटे पहले पहुंचना है।
द्वितीय पाली में दोपहर दो से चार बजे तक पेपर-4 सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी की परीक्षा होगी। वहीं, 29 जनवरी को प्रथम पाली में सुबह नौ से 11 बजे तक पेपर-1 (मात्रात्मक क्षमता) तथा दूसरी पाली में दोपहर दो से चार बजे तक पेपर-2 की परीक्षा होगी। इसमें पेपर-1 व पेपर-2 की परीक्षा देना हर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य है। पेपर-1 और 2 में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के 29801 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इसी प्रकार मध्य क्षेत्र के अंतर्गत पेपर-3 में 2741 और पेपर-4 में 1351 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान के मुताबिक सीजीएलई-2020 टीयर-2 परीक्षा के लिए मध्य क्षेत्र में 94 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें आगरा में छह, आरा, बरेली, भागलपुर, गोरखपुर व पूर्णिया में एक-एक, झांसी व मेरठ में दो-दो, कानपुर व प्रयागराज में 10-10, लखनऊ में 15, मुजफ्फरपुर में चार, पटना में 25 व वाराणसी में 10 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।