मेरठ में आईआईएमटी विवि में शनिवार को तकनीकी खामियों के चलते एसएससी सीजीएल मेंस की परीक्षा रद्द की गई। परीक्षा रद्द होने की सूचना सुनते ही अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लगभग छह घंटे के हंगामे के बाद छात्र शांत हुए। परीक्षा की अगली तिथि (सोमवार) को घोषित की जाएगी।
दिल्ली निवासी अभिषेक कुमार, विकास कुमार, आकाश, अक्षय जायसवाल आदि ने बताया कि एसएससी सीजीएल दूसरे टायर की परीक्षा के दो पेपर शनिवार को होने थे। निर्धारित समय के अनुसार नौ बजे से बायोमेट्रिक एंट्री होनी थी। तकनीकी खामियों के चलते बायोमेट्रिक करने में समय ज्यादा लग रहा था। परीक्षा समय तक मात्र 20 फीसदी अभ्यर्थियों की ही बायोमेट्रिक हो पाई थी। उसके बाद अभ्यर्थियों को पहली पाली की परीक्षा रद्द करने की सूचना दी गई।
अभ्यर्थियों ने दूसरी पाली की परीक्षा भी रद्द करने की मांग को लेकर हंगामा किया। करीब छह घंटे हंगामे के बाद एसएससी की ओर से दोनों परीक्षाओं को रद्द करने का पत्र जारी किया गया। साथ ही बताया गया कि 31 जनवरी को परीक्षा की तिथि और समय बताया जाएगा। उसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए।
एसएसपी विनीत भटनागर का कहना है कि तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा रद्द की गई थी। अभ्यर्थियों की मांग पर दूसरी पाली की परीक्षा भी रद्द कराई गई। परीक्षा की अगली तिथि अभ्यर्थियों को मोबाइल और जी-मेल के जरिए दी जाएगी।
खामियाजा हम क्यों भुगते
तकनीकी दिक्कत के लिए एसएससी व परीक्षा केंद्र जिम्मेदार है। इसका खामियाजा छात्र क्यों भुगतें। – नवीन राणा
प्रशासन परीक्षा आयोजित कराने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। छात्रों का सिस्टम से भरोसा उठने लगा है। – विजय मलिक
तकनीकी दिक्कत के चलते परीक्षा लीक हो गई। कई छात्रों को परीक्षा देने से पूर्व ही प्रश्नों का पता चल गया था। – ललित भारद्वाज
कोरोना महामारी में छात्र कई सौ किलोमीटर से परीक्षा देने पहुंचे थे। इसका खर्चा व समय की बर्बादी का कौन जिम्मेदारी है। – अतुल सिंधु