जौनपुर। अमृत महोत्सव के तहत किये जाने वाले 75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार के तहत सोमवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में छात्राध्यापकों ने सूर्य नमस्कार कर बेसिक शिक्षा परिषद में इसका औपचारिक शुभारंभ किया। बीएसए डा.गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरित करने का सशक्त माध्यम होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्राचीनतम विरासत योग को जन जन तक पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल बनाकर समृद्ध समाज के निर्माण में अपनी महति भूमिका निभायें। सूर्य-नमस्कार के प्रान्तीय समन्वयक अचल हरीमूर्ति और सोशल मीडिया के प्रान्तीय प्रभारी कुलदीप योगी ने सूर्य-नमस्कार कराया। उन्होंने बताया कि नियमित और निरन्तर इसका अभ्यास करके प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है। इस मौके पर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.आर.एन यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पटेल, संजय यादव, उदय नारायन, नवीन सिंह, नीरजमणि त्रिपाठी, राजकुमार, निकिता जैन, मनोज सिंह, चन्द्रशेखर, मिथिलेश, किरन त्रिपाठी अन्य रहे।
80