उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के संबन्ध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 23 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा के लिए जिला समिति ने 70 केंद्रों की सूची सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज की वेबसाइट पर अपलोड़ कर दी है।सूची के अनुसार केंद्रवार अभ्यर्थियों की संख्या तय होगी। अगले सप्ताह तक सूची जारी होने की उम्मीद है। डीएम की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्य बीएसए, डीआईओएस, प्राचार्य डायट, क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी और एसपी क्राइम हैं।
इससे पहले प्रदेश के तीन जिलों में पेपर लीक की वजह से 28 नवंबर 2021 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) शुरू होने से कुछ घंटे बाद ही स्थगित हो गई थी।
डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जिला समिति के अनुमोदन के बाद केंद्रों की सूची सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को भेज दी गई है। इसी सूची के आधार पर केंद्रवार अभ्यर्थियों की संख्या आवंटित होगी।