वाराणसी : जिले में 23 जनवरी को 89 केंद्रों पर शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) कराई जाएगी। दो पाली में परीक्षा में 83,579 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शनिवार को केंद्रों पर दिन भर तैयारियां चलती रहीं। उधर, वाराणसी के आसपास के जिलों सहित अन्य जगहों के कई अभ्यर्थी रोडवेज बस, ट्रेन द्वारा देर शाम तक वाराणसी पहुंचे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सुबह 10 से 12.30 बजे तक 89 केंद्रों पर 83,579 अभ्यर्थी होंगे। दूसरी पाली में 64 केंद्रों पर 2.30 से 5 बजे शाम तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा कराई जाएगी। इसमें 34,601 अभ्यर्थी बैठेंगे। कैमरे की नजर में होने वाली परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की जांच के बाद अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जाएगा। हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे।
बस से अभ्यर्थियों ने की निशुल्क यात्रा
टीईटी के लिए 22 से 24 जनवरी तक प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के निशुल्क यात्रा के फैसले के तहत शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। लखनऊ, गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित अन्य स्थानों को जाने वाले अभ्यर्थियों ने बस से निशुल्क सफर किया। जबकि उनके साथ चल रहे परिजनों को टिकट लेना पड़ा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र की एक कॉपी परिचालक के पास जमा करनी पड़ी। इस दौरान रोडवेज के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानों पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ रही। यह यात्रा 23 व 24 को भी निशुल्क जारी रहेगी।