वाराणसी : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले से बने 124 केंद्रों में नौ का नाम कट गया है, जबकि 16 केंद्रों का नाम सूची में जोड़ा गया है। फिलहाल 131 केंद्रों की सूची फाइनल कर परिषद को भेजी गई है, अब परिषद के अंतिम फैसले का इंतजार है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कराई जाने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में 93 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि पिछले दिनों परिषद की ओर से 124 केंद्रों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद परिषद ने ऑनलाइन आपत्तियां भी मांगी थी। परीक्षा के लिए परिषद की ओर से पूर्व में जिले में जारी 124 केंद्रों की सूची के लिए जहां 157 आपत्तियां आईं थीं। इसमें 53 लोगों ने फिर से केंद्र बनाने की मांग की थी जबकि कई प्रधानाचार्य ने अपने यहां संसाधन न होने का हवाला देते हुए केंद्रों का नाम सूची से काटने का अनुरोध किया था।
कहीं संसाधन नहीं तो कहीं आवासीय परिसर को बना दिया गया था केंद्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से केंद्रों की जो प्राथमिक सूची जारी की गई थी, उसमें कहीं आवासीय परिसर वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया था। साथ ही संसाधन कम होते हुए भी केंद्र फाइनल कर दिया गया। जिला स्तर पर गठित समिति ने जो प्रस्ताव भेजा है अब उसका प्रदेश स्तर की समिति द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा जिसके बाद बोर्ड की फाइनल सूची जारी की जाएगी।