सिद्धार्थनगर। मतदान के लिए प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 145 कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज होगा। साथ ही उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में प्रशिक्षण हुआ। इसमें दो पालियों में 2320 कर्मियों का प्रशिक्षण होना था। इसमें प्रत्येक पाली में 1160 कर्मियों का प्रशिक्षण होना था। इसके सापेक्ष 145 कर्मी, प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी को प्रोजेक्टर के माध्यम से विडियो, पीपीटी से निर्वाचन प्रक्रिया और ईवीएम वीवी पैट मशीन का संचालन कराकर प्रशिक्षित किया गया। मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाई गई है। प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, कोविड हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था की गई थी। सीडीओ पुलकित गर्ग ने प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण किया।
बिजली कटौती से बंद हुआ प्रोजेक्टर
जिले में मंगलवार को करौना मसीना स्थित विद्यालय में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों का मतदान प्रशिक्षण शुरू हुआ। तीन दिन प्रशिक्षण में 6623 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। हालांकि, पहले दिन प्रशिक्षण के दौरान कई बार बिजली गुल होने के कारण प्रोजेक्टर पर स्क्रीन बंद हो गई और प्रशिक्षण का क्रम टूटता रहा। बिजली कटौती के दौरान प्रशिक्षकों ने पुस्तक के माध्यम से मौखिक रूप से जानकारी। जेनरेटर के माध्यम से भी प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखने की कोशिश की गई।