सिद्धार्थनगर।
गंभीर बीमारी, दिव्यांग, गर्भवती की ड्यूटी काटी जाएगी, लेकिन इससे पहले मेडिकल बोर्ड की टीम परीक्षण करेगी। सोमवार से सुबह दस बजे से चार बजे तक संयुक्त जिला अस्पताल के कमरा नंबर 27 में टीम बैठेगी, जो मतदान कार्मिकों की ओर से किए गए आवेदन पर स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। गंभीर अवस्था में ही ड्यूटी काटी जाएगी। वहीं अन्य समस्याओं के लिए विभागीय अधिकारी नामित किए गए हैं, वहीं आवेदन लेकर गंभीर प्रकरण में ही ड्यूटी काटने की संस्तुति करेंगे।
जनपद में छठवें चरण में मतदान तीन मार्च को है। चुनाव कराने के लिए 13 हजार, 711 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जब से ड्यूटी लगी है, तब से ड्यूटी कटवाने के लिए सिफारिशें आनी शुरू गई हैं। आवेदन लेकर लोग सुबह से ही कलक्ट्रेट और विकास भवन में उच्चाधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। यहां तक कि ड्यूटी कटवाने के लिए शासन स्तर तक दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर अब मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है। तीन सदस्यीय टीम सोमवार से संयुक्त जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 27 में बैठेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना वर्मा की ओर से गठित टीम में फिजिशियन डॉ. संजय कुमार, आर्थों सर्जन डॉ. विमल द्विवेदी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पांडेय शामिल हैं। गंभीर बीमारी से जूझ रहे कार्मिकों के आवेदन पर मेडिकल टीम परीक्षण करेगी। इसके अलावा गर्भवती, दिव्यांगजन का भी आवेदन लेकर परीक्षण करने के बाद ही ड्यूटी काटने की संस्तुति की जाएगी। इनके अलावा अन्य समस्याओं से परेशान मतदान कार्मिकों की ड्यूटी काटने की संस्तुति संबंधित विभाग करेंगे। विभागीय अधिकारी समस्याओं का परीक्षण करने के बाद ही अग्रसारित करेंगे। सीएमएस डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि गठित टीम के सदस्य प्रतिदिन 10 बजे से चार बजे तक बैठेंगे।