प्रयागराज। चुनाव आयोग का प्रयास है कि हर मतदाता 27 फरवरी को घर से निकलकर बूथ तक आए और मतदान करें। इसके लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है। नए बन वोटरों के घर कार्ड पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता पर्ची भी पहुंचाई जा रही है। इस बीच मतदाता एक सवाल पूछ रहे हैं कि अगर उसका वोटर कार्ड खो गया तो वह कैसे मतदान करें। इस पर प्रयागराज के जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकल्प बताए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताए विकल्प
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। मतदाता पहचान पत्र अगर कहीं गुम हो गया तब भी आप मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र भी है, जिन्हें दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं।
इसे दिखाकर मतदान कर सकते हैं
- आधार कार्ड
- मनरेगा जाब कार्ड
- बैंक या डाकघर से जारी फोटो युक्त पासबुक
- स्वास्थ्य बीमा कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ से जारी स्मार्ट कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्र, राज्य, लोक उपक्रम या कंपनी से जारी पहचान पत्र
- सांसदों, विधायकों को जारी सरकारी पहचान पत्र
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से जारी यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यूडीआइडी)