कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (सीएचएसएल) 2021 के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। एसएससी इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लोवर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सार्टिंग असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती करेगा। 12वीं पास अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम सात मार्च है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ मार्च है। चालान से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी 11 से 15 मार्च के बीच त्रुटि सुधार कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित टीयर वन परीक्षा मई में प्रस्तावित है। टीयर टू की परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनकी आयु 18 से 27 वर्ष हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एसएससी ने अभी पदों की संख्या घोषित नहीं की है। पदों की संख्या बाद में घोषित होगी।