प्रयागराज। साइबर ठगों ने सदियापुर के रहने वाले सुरेश चंद्र गुप्ता को जाल में फंसा कर उनका बैंक खाता खाली करा लिया। सुरेंद्र गुप्ता ने करेली थाने में साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी को कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करके बिल के बारे में जानकारी पूछी तो उसने दूसरे नंबर से बात करके मदद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद साइबर ठग ने फोन किया और कहा कि अपने मोबाइल में आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल एप खोलिए। उसके बाद क्रेडिट कार्ड ऑप्शन पर जाकर सक्रिय कीजिए। फिर कहा कि एनीडेस्क एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए। इतना करते ही उसके मोबाइल से पहले 13 हजार, फिर 5000, फिर 10 हजार करके कुल 6 बार में 85 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर कर लिया। इस ठगी के बाद पीड़ित ने परेशान होकर कार्ड ब्लॉक कराया लेकिन तब तक चपत लग चुकी थी।
82