नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्टीय अध्यक्ष और अटेवा प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि अर्द्धसैनिक बल के जवानों को पुरानी पेंशन अनिवार्य रूप से दिया जाए। वह प्रेस क्लब में मतदाता जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को एनएमओपीएस के बैनर तले पूरे देश के शिक्षक-कर्मचारी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी से मांग किया कि पुलवामा शहीदों को शहीद का दर्जा दिया जाय। उन्होंने सभी शिक्षक-कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह उसे ही वोट दें जिसने पुरानी पेंशन नीति को अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। शिक्षक और कर्मचारी फार्म 12 भरकर पुरानी पेंशन के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करें। प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया और प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे जीवन और मरण का प्रश्न है। जिला संयोजक जितेंद्र कुमार जीतू और जिला महामंत्री आरके यादव ने कहा कि उनकी वोटिंग पुरानी पेंशन बहाली की शर्तों के साथ ही होगी। अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का अटेवा प्रयागराज ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रदेश मंत्री विजय प्रताप और लखनऊ जिला संयोजक सुनील कुमार को अंग वस्त्र भेंट किया गया। रविशंकर मिश्र, राहुल सिंह, रामसुफल वर्मा, राजेंद्र बाबू केसरवानी, मुकेश कुमार, महेंद्र यादव, सचिन रावत, नीलम सिंह, अंजना, प्रीति, दीपा सिंह मौजूद रहे।