रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की भर्तियों को लेकर दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने शिकायतें भेजी हैं या सुझाव दिए हैं। इलाहाबाद आरआबी तथा एनसीआर के अंतर्गत 1372 प्रतियोगियों ने शिकायतें की हैं। इनमें से 29 ने एनसीआर के तीन शिविरों में प्रत्यावेदन दिए हैं
रेलवे की नॉन टेकिभनकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के रिजल्ट पर आपत्ति जताते हुए अभ्यर्थियों ने जबरदस्त आंदोलन चलाया था। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने कमेटी गठित करने के साथ अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन भी मांगे हैं। ताकि, उनकी आपत्तियों का निस्तारण किया जा सके। इसी आधार पर भर्ती परीक्षा का भविष्य भी तय होगा। इसी क्रम में आरआरबी एनटीपीसी के आउटरीच शिविरों में शुक्रवार तक पूरे देश से दो लाख से अधिक प्रत्यावेदन पहुंच चुके हैं
आरआरबी इलाहाबाद और उत्तर मध्य रेलवे की ओर से संयुक्त रूप से प्रयागराज में कोरल क्लब, रेलवे इंस्टीट्यूट आगरा, बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट झांसी में शिविर लगाए गए हैं। रेलवे के अफसरों के अनुसार शुक्रवार तक इन शिविरों में भी अलग-अलग माध्यमों से 1372 प्रत्यावेदन आ चुके हैं। इनमें से गूगल के माध्यम से 1033 तथा मेल से 310 प्रत्यावेदन पहुंचे हैं। इन तीनों शिविरों में शेष 29 प्रत्यावेदन डाक से भेजे गए हैं या अभ्यर्थी खुद उपस्थित हुए।
रेलवे में अप्रेंटिसों के लिए शिविर शुरू
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से अप्रेंटिसों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वर्ष 2021-22 के 1664 रिक्त पदों के लिए अप्रेंटिसों के चयन की प्रक्रिया शुरू है। वहीं 2020-21 के लिए 1499 अप्रेंटिसों का पैनल जारी किया जा चुका है। इनमें से प्रयागराज मंडल में 607, आगरा में 285, झांसी मंडल में 451 तथा झांसी कारखाना में 156 अप्रेंटिसों का चयन किया गया है। अप्रेंटिसों को प्रशिक्षण की बाबत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि रेलवे की भर्तियों में 20 प्रतिशत सीटों पर उन्हें वरियता दी जाएगी।