बदायूं। एक मैरिज लॉन में बृहस्पतिवार को सपा नेताओं के साथ सभा के मामले में बीएसए ने वीडियो फुटेज के आधार पर तीन बेसिक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं चिह्नित किए गए करीब 50 शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय भी रोक दिया गया है।
शहर के बाहर अलापुर रोड के पूनम लॉन में सपा नेताओं के साथ सभा करना बेसिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वीडियो फुटेज के आधार पर वहां मौजूद शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की पहचान की गई। इनमें विभाग ने तीन बेसिक शिक्षकों निर्भान सिंह, अमित यादव और अरविंद यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही 50 शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय रोक दिया। सूत्रों का कहना है कि आगामी सत्र में इनका नवीनीकरण न हो सके, इसको लेकर
पत्रावली डीएम को भेजी जा रही है।
बीएसए डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को कई दिन पहले बता दिया गया था कि शासकीय क्रियाकलापों से जुड़े ये लोग राजनीति मंच को साझा नहीं करेंगे और न ही राजनीतिक लोगों को अपने किसी कार्यक्रम में बुलाएंगे। इसके बावजूद ये लोग राजनीतिक कार्यक्रम में गए। ऐसे में इन सभी चिह्नित कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। यहां बता दें कि इस मामले में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा के शहर प्रत्याशी हाजी रईस, सपा नेता फखरे अहमद शोबी समेत 37 लोगों को नामजद करते हुए और 500-600 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोरोना अधिनियम के तहत पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।