लखनऊ, । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 की उत्तरमाला पर कुल 98 आपत्तियां आई हैं। इसमें 54 आपत्तियां प्राथमिक स्तर की परीक्षा के और 44 आपत्तियां उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के उत्तरों पर अभ्यर्थियों ने आनलाइन दर्ज कराई हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) की ओर से विषय विशेषज्ञों की समिति से कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रदेश भर में 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित कराई गई थी। पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 27 जनवरी को दोनों स्तर की परीक्षाओं की उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की थी। उत्तरमाला से बुकलेट के प्रश्नों के उत्तर का मिलान कर अभ्यर्थियों से 28 जनवरी से एक फरवरी के बीच आनलाइन आपत्तियां मांगी गई थीं। इसके लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था।
पीएनपी सचिव के मुताबिक आपत्तियों की गणना करा ली गई है। इसमें एक ही प्रश्न के उत्तर पर कई अभ्यर्थियों ने आपत्तियां की हैं। इस तरह सभी प्रश्नों पर ढाई हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आनलाइन आपत्ति दर्ज कराई हैं। आपत्तियों को विषय वार विषेशज्ञ समिति को निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। इसे निस्तारित करने का समय 21 फरवरी निर्धारित किया गया है। आपत्ति निस्तारित किए जाने के बाद उत्तरमाला संशोधित कर 23 फरवरी को जारी की जाएगी। उत्तरों के संशोधन के बाद 25 फरवरी को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में के परिणाम के आधार पर चयनित उम्मीदवीरों को यूपी सरकार के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) कक्षाओं को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षकों का चयन किया जाता है। यह परीक्षा पहले 28 नवंबर, 2021 को प्रस्तावित थी, लेकिन परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने से इसे रद कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षा की नई तिथि 23 जनवरी घोषित की गई। नए सिरे से सभी के प्रवेश पत्र जारी किए गए।
परीक्षा के लिए 21,65,179 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 18,22,112 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 12,91,627 के सापेक्ष 10,73,302 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस तरह 83.09 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसके अलावा दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 7,46,810 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जबकि आवेदन 8,73,552 ने किया था। इस पाली में उपस्थिति 85.72 प्रतिशत रही। पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 25 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।