खंड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने पर शिक्षक को किया निलंबित, पढ़े पूरा मामला
बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार देर शाम बड़हलगंज के शिक्षक देवेन्द्र प्रताप यादव को निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक पर साथी शिक्षक के साथ मारपीट करने और बीईओ के साथ अभद्रता करने का आरोप था। जांच में आरोप सही मिलने पर बीएसए ने देवेन्द्र को निलंबित करते हुए पॉली बीआरसी से संबद्ध कर दिया। साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए नगर शिक्षाधिकारी नरेन्द्र सिंह एवं बीईओ बांसगांव चन्द्रशेखर चौरसिया को सौंपी गयी है। दो अन्य शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने अगले
आदेश तक उनका वेतन रोक दिया है। मामला बड़हलगंज के कंपोजिट विद्यालय सूबेदारनगर का है। यहां पर कार्यरत शिक्षक देवेन्द्र प्रताप यादव 16 मार्च को बीईओ द्वारा किये गये निरीक्षण का जिम्मेदार ठहराते हुए साथी शिक्षक मानवेन्द्र सोनकर से मारपीट करने लगे। जिससे मानवेन्द्र के चेहरे पर चोट लगी और उनके हाथ की अंगूली फट गयी। घटना की शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच की तो सही मिला। जिस पर बीएसए ने आरोपी शिक्षक को अनुशासनहीनता और शिक्षण कार्य में बाधक बनने के आरोप में देवेन्द्र प्रताप यादव को निलंबित कर दिया।