लखनऊ,। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने हाईस्कूल की टर्म वन का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम वेबसाइट के माध्यम से नहीं बल्कि स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से सीधे भेजा गया है। टर्म वन की परीक्षा में कोई भी उत्तीर्ण य अनुत्तीर्ण नहीं है। परीक्षा छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के आंकलन के लिए थी।
इसके तहत यह व्यवस्था भी है कि यदि कोई छात्र किसी विषय में कमजोर हों, तो वह दूसरे टर्म की परीक्षा से पहले सुधार कर ले। छात्रों को जो अंक दिए गए है वह थ्योरी के हैं। इसमें प्रोजेक्ट के अंक शामिल नहीं है। बोर्ड ने साफ निर्देश दिए हैं कि टर्म वन के परीक्षा के आधार पर कोई भी छात्र टापर या फेल नहीं है। सेकेंड टर्म की परीक्षा के बाद मुख्य परिणाम जारी किया जाएगा। इसमें दोनो टर्म की परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार परिणाम तैयार होगा। दूसरे टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से प्रस्तावित है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सीबीएसई बोर्ड के दो लाख से ज्यादा और राजधानी लखनऊ में 15 हजार विद्यार्थी हैं।