बलिया।
‘यही रात अंतिम यही रात भारी, बस एक रात की अब कहानी है सारी… धारावाहिक रामायण का यह गीत फिलहाल विधानसभा चुनाव पर सटीक बैठ रही है। चुनाव में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों के अलावा उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं के लिए बेहद भारी पड़ने वाली है। बस एक रात के बाद परिणाम को लेकर बने जबरदस्त सस्पेंस पर से परदा उठ जाएगा और पूरी कहानी सबके सामने आ जाएगी। जिसका इंतजार राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग ही नहीं, बल्कि जिले का हर व्यक्ति कर रहा है।
मतों की गिनती को लेकर काउंट डाउन अब शुरु हो गया है। उम्मीदवारों के साथ ही उनके समर्थकों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। सिर्फ 24 घंटे बाद यानि गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है गिनती शुरू होने के दो घंटे बाद से रूझान आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक स्थिति काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार मतगणना के दौरान सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती होगी।
मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले की पुलिस के अलावा बीएसएफ की तीन तथा सीआरपीएफ की दो कम्पनियों को लगाया गया है। जिले के सभी 22 थानों के प्रभारी व सात क्षेत्राधिकारियों के अलावा बीएसएफ की तीन कंपनियों के 250- 300 जवान तथा सीआरपीएफ की दो कंपनी के करीब 70 जवानों की तैनाती हुई है। साथ ही डीएम-एसपी के साथ ही जिले के आला अधिकारी पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे।
इनसेट
कल 8 बजे से मतगणना, दो घंटे में रूझान
बलिया। जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती 10 मार्च को यानि कल सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति (तिखमपुर, बलिया) में प्रारम्भ होगी। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि सभी विधानसभा सीटों के उम्मीदवार व उनके मतगणना अभिकर्ता (एजेन्ट) 10 मार्च को सुबह साढ़े छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचकर अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्धारित टेबुल पर स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित करें।