प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों(जीआईसी) में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) भर्ती 2020 की मुख्य परीक्षा आज प्रयागराज और लखनऊ के 33 केंद्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा रविवार को दो सत्रों संपन्न होगी। पहले सत्र में सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरे सत्र में दोपहर दो से पांच बजे के बीच संपन्न होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए प्रयागराज में 17 और लखनऊ में 16 केंद्र बनाए हैं।
विज्ञापन
मुख्य परीक्षा में कुल 14069 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2020 के तहत 16 विषयों में प्रवक्ता के 1473 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसके लिए आयोग की ओर से दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया। प्रारंभिक परीक्षा में 15,046 अभ्यर्थी सफल हुए। लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए 14069 ने ही आवेदन किया है।
पहली बार प्रवक्ता जीआईसी की भर्ती प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से कराई जा रही है। इससे पूर्व जीआईसी प्रवक्ता की भर्ती इंटरव्यू के माध्यम से सीधी भर्ती से होती थी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के मुताबिक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर दो फोटो व आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित हों।
प्रवक्ता के 1473 पदों में पुरुष वर्ग के 991 और महिला वर्ग के 482 पद हैं। 19 सितंबर 2021 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 4,91,370 अभ्यर्थियों में 1,56,957 सम्मिलित हुए थे। प्रवक्ता जीआईसी भर्ती की रविवार को मुख्य परीक्षा में हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में दो अभ्यर्थी वत्सला शर्मा और आरती यादव शामिल होंगी।