बरेली। क्यारा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षामित्रों की ड्यूटी होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने मे लगाई है। आदेश में कहा गया है कि 17 मार्च से लेकर 19 मार्च तक सभी शिक्षामित्र कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी देंगे। इस आदेश के बाद से ही शिक्षामित्रों मे हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा, शिक्षामित्र यह ड्यूटी नहीं करेंगे। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि संगठन ऐसी ड्यूटी नहीं करने का ऐलान करता है।
187