माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 30 मार्च तक होगा साक्षात्कार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के साक्षात्कार सोमवार 14 मार्च से लगभग नौ साल बाद शुरू होंगे। सूबे के 18 मंडलों में कुल 632 पदों के लिए साक्षात्कार हो रहे हैं।
चयन बोर्ड की ओर से 18 मंडलों में प्रधानाचार्य के 632 के लिए 2013 में आवेदन निकाला गया था। लेकिन आवेदन लेने के बाद भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ गई। आखिरकार लगभग नौ साल बाद फिर से प्रक्रिया शुरू हुई। ऑफलाइन भरे गए आवेदनों को ऑनलाइन सत्यापन के बाद चयन बोर्ड ने साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित किया। साक्षात्कार चयन बोर्ड में होगा। इसके लिए पांच बोर्ड बनाए गए हैं। एक बोर्ड में औसतन 70 अभ्यर्थी का साक्षात्कार होगा। प्रतिदिन लगभग 350 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार होगा। कुछ शिक्षकों का कहना था कि यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने में दिक्कत होगी। इस बाबत चयन बोर्ड का कहना है कि साक्षात्कार निर्धारित तिथि पर संपन्न होंगे। जिन शिक्षकों का साक्षात्कार जिस दिन है, वह अपना प्रवेश पत्र दिखाकर उस दिन के लिए अवकाश ले सकते हैं। इसमें उनको कोई दिक्कत नहीं होगी।
106
previous post