आगरा। बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में चल रही परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों में गलती का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी बच्चों के लिए आए प्रश्नपत्र में गड़बड़ियां थीं।
कक्षा पांच के गणित के पेपर में जो गलती हुई थी। उसी प्रकार की गलती अब अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में भी हुई है। इतना ही प्रश्नपत्रों में शब्दों की गलती भी नहीं सुधारी गई है। लगातार प्रश्नपत्रों की इस प्रकार की गड़बड़ी को लेकर प्रश्नपत्र निर्माण समिति जांच के घेरे में आ गई है। वहीं विभागीय अधिकारी सिर्फ जांच कराने की बात कह रहे हैं। स्कूलों में जब प्रश्न पत्र पहुंच रहे हैं, तो शिक्षकों को इसे ठीक करने में मशक्कत करनी पड़ रही है। शनिवार को अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में पूर्णांक 50 का है। लेकिन प्रश्न 40 नंबर के ही थे। शिक्षकों में इसे लेकर रोष है। शिक्षकों ने निर्माण समिति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीट करने की बात कही है।
लगातार प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी गंभीर विषय है। जांच करवाई जा रही है। संबंधित के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।
- सतीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी