जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए मानदेय के लिए 63 लाख का बजट मिला है।मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्र और अनुदेशक परेशान थे। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में 620 शिक्षामित्र और 21 अनुदेशक तैनात हैं। इन शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को प्रतिमाह मिलने वाला मानेदय फरवरी माह का अभी तक नहीं मिला है। जिस कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। शासन से जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को फरवरी माह के मानदेय के लिए बजट प्राप्त हो गया है। शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए 62 लाख 20 हजार और अनुदेशकों के मानदेय के लिए 1 लाख 47 हजार का बजट मिला है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया तेज हो गई है। जल्द शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के खाते में मानदेय भेजा जायेगा। बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय के लिए बजट प्राप्त हो गया है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के खाते में मानदेय पहुंच जायेगा।