बुलंदशहर : टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा शिक्षकों के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। अनूपशहर क्षेत्र के एक दिवंगत शिक्षक के परिवार को टीम के सदस्यों द्वारा 17 लाख 51 हजार रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिए हैं। संस्था के जिला संयोजक ब्रिजेश कुमार ने बताया कि अनूपशहर निवासी शिक्षक सरेंद्र कुमार का निधन हो गया था। ऐसे में टीम द्वारा ऐसे शिक्षकों के परिवार के लिए सहायता के तौर पर राशि दी जाती है। बताया कि टीम व दिवंगत शिक्षक के परिवार को 17 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में टीमें शिक्षकों के हित में कार्य कर रही हैं। इसके अलावा बुलंदशहर में भी कई शिक्षकों के परिवार को सहायता दी जा चुकी है।
88
previous post