लखनऊ UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन एएनएम यानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 रिक्त पदों पर चयन होना है। इन पदों पर भर्ती को आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 के स्कोर के आधार पर 18,281 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के होम पेज के रिजल्ट सेगमेंट पर जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण अंकित कर मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता से संबंधित परिणाम देख सकते हैं।
एएनएम यानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य (अनारक्षित) व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 200 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को 80 रुपये शुल्क आनलाइन जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
सचिव ने बताया कि शार्टलिस्ट किए गए कुछ अभ्यर्थी दिव्यांगजन श्रेणी से संबंधित हैं, जबकि विज्ञापित पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित नहीं हैं। इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में प्राविजनल तौर पर इस शर्त के साथ शामिल होने की अनुमति दी गई है कि मेरिट लिस्ट में आने पर भी इनका चयन मुख्य चिकित्साधिकारी ओर से जारी स्वस्थता प्रमाणपत्र और अधियाचन भेजने वाले विभाग के निर्णय के अधीन होगा।
शार्टलिस्ट किए गए कुछ अभ्यर्थियों ने जेंडर कालम में पुरुष अंकित किया है। उन्हें मुख्य परीक्षा में प्राविजनल तौर पर इस शर्त के साथ शामिल होने की अनुमति दी गई है कि विज्ञापित सभी पद महिलाओं के लिए हैं। यदि कोई पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होता है तो उसका अभ्यर्थन रद कर दिया जाएगा।
महिला हेल्थ वर्कर यानी आग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है। यूपीएसएसएससी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा आठ मई को कराएगा।
बता दें कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास अभ्यर्थी द्वारा एएनएम प्रशिक्षण कार्यक्रम व प्रसूति से संबंधित प्रशिक्षण किया हो। उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइफ काउंसिल से विधिवत पंजीकृत होना चाहिए।