जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव के निर्देश पर गुरूवार को विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल और बुढ़नपुर के लगभग 50 विद्यालय का औचक निरीक्षण हुआ। औचक निरीक्षण जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी और डीसी से कराया। निरीक्षण में अध्यापकों की उपस्थिति और साफ सफाई पर फोकस किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारियों और डीसी के निरीक्षण के समय दो प्रधानाध्यापक, 2 सहायक अध्यापक, 2 अनुदेशक, 6 शिक्षामित्र सहित कुल 12 अनुपस्थित पाए गए। बतादें किस इससे पहले भी बीएसए ने निरीक्षण कराया था जिसमें 18 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए थे। अप्रैल माह में 30 अध्यापकों शिक्षामित्रों अनुदेशक के अनुपस्थित पाए जाने के कारण उनका 1 दिन का वेतन मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान अधिकांश विद्यालयों में साफ सफाई पाई गई। जिन विद्यालयों में साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी वहां के प्रधानाध्यापक को निरीक्षण अधिकारी द्वारा कल तक साफ सफाई करा कर उसके फोटोग्राफ संबंधित विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए।
बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि सहायक अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षामित्र सहित 12 अनुपस्थित मिले हैं। सभी का एक दिन का वेतन मानदेय रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है। लगातार निरीक्षण जारी रहेंगे। अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।