सैलरी के हिसाब से समझें: अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,500 रुपए है तो उसे 34 फीसदी के हिसाब से 6290 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा। अब तक 31 फीसदी के हिसाब से 5735 रुपए भत्ता दिया जा रहा है। इस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी में 555 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन
अब जब 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ गया है तब कर्मचारियों का डीए 34% हो गया है. अब यहां न्यूनतम और अधिकतम बेसिक सैलरी पर इसका कैलकुलेशन देखते हैं.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
- अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
- नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपये /माह
- अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये /माह
- कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपये/माह
- सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये