12 से 14 साल के बच्चों को स्कूलों में वैक्सीन लगाने की तैयारी
लखनऊ, अब 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण को शत प्रतिशत पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों से जानकारी मांगी है। सोमवार को बैठक में स्कूलों की सूची तैयार कर टीकाकरण अभियान की तारीख तय होगी। स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में टीकाकरण के लिए टीमें भी गठित करेगा। ताकि जल्द स्कूलों में टीकाकरण शुरू किया जा सके।
राजधानी के एक लाख 94 हजार 424 बच्चों को वैक्सीन लगनी है। 16 मार्च से अब तक सिर्फ 14 हजार बच्चों का टीकाकरण हुआ है। बच्चों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्कूलों में शिविर लगाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। अभी शहर व ग्रामीण इलाकों के सिर्फ 32 केन्द्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह का कहना है कि 15 से 18 साल के बच्चों की तर्ज पर अब 12 से 14 साल के बच्चों को स्कूलों में वैक्सीन लगाई जाएगी। सोमवार से राजधानी के बहुत से स्कूल खुल रहे हैं।
स्कूलों की सूची बनाकर अभियान शुरू किया जाएगा