सिद्धार्थनगर। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए 62 केंद्र व्यवस्थापकों को हटा दिया गया है। इन केंद्रों पर तैनात सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने आशंका व्यक्त की है कि लोकल केंद्र व्यवस्थापकों के भरोसे नकलविहीन परीक्षा करा पाना संभव नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया है।
बलिया में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। शासन ने आशंका व्यक्त की है कि लोकल केंद्र व्यवस्थापकों के भरोसे शुचितापूर्ण परीक्षा संभव नहीं है।