लखनऊ। स्कूल चलो अभियान के साथ ही हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से आंगनबाड़ी में तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों का नामांकन कराया जाएगा। वहीं आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों का पंजीकरण सरकारी स्कूलों में अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। महानिदेशक अनामिका सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि निपुण भारत अभियान के तहत पांच वर्ष से ज्यादा उम्र के जो बच्चे आंगनबाड़ी में नामांकित हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से स्कूलों में दाखिला दिया जाए। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्कूलों के शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करना होगा ताकि दाखिले की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से हो सके।राज्य सरकार ने बीते वर्ष से आंगनबाड़ी में अक्षर व अंक ज्ञान देने के लिए पढ़ाई शुरू करवाई है।
102