जिले के शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए शासन की टीम सोमवार को प्रयागराज आएगी। टीम यहां सभी कॉलेजों में छात्रवृत्ति के दस्तावेजों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी।
छात्रवृत्ति वितरण में हुई गड़बड़ी की खबर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में 29 मार्च के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद शासन ने मामले की गंभीरता देखते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी थी। मामले में दो ऑडिटर लखनऊ के लगाए गए हैं, जबकि टीम की अध्यक्ष उप निदेशक समाज कल्याण विभाग मंजूश्री श्रीवास्तव बनाई गई हैं। टीम सोमवार को प्रयागराज आ जाएगी। प्रयागराज में तीन संस्थानों की जांच करेगी और साथ ही आठ अन्य संस्थानों में वितरण की जांच करेगी। जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी। जिस पर आगे की कार्रवाई शासन सुनिश्चित करेगा।